Site icon Navpradesh

Breaking:सर्चिंग पर निकली ITBP के जवानों पर नक्सलियों का हमला,दो जवान शहीद

Naxalites attack on ITBP personnel on search, two soldiers martyred

ITBP

नारायणपुर/नवप्रदेश। नारायणपुर में नक्सलियों ने सड़क सुरक्षा के लिए सर्चिंग पर निकली ITBP के पुलिस पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला किया है। नक्सली हमले में ASI और हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ जंगलों से घिरे और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आज नक्सली जवानों पर हावी हो गए। ITBP की रोड ओपनिंग पार्टी और नक्सलियो के बीच अचानक मुठभेड़ हो गई।

बताया जा रहा है कि ITBP जवान कड़ेमेटा और कड़ेनार कैंप के बीच सर्चिेंग कर रहे थे। बीच मौके का फायदा उठाकर नक्सलियों ने ITBP 45 बटालियन कर दिया। इस दौरान जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन नक्सली जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गए। इस मुठभेड़ में ITBP 45 बटालियन के एक हेड कॉन्स्टेबल औऱ एक ASI शहीद हो गए।

नारायणपुर के एसपी उदय किरण को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने मौके पर सर्चिंग के लिए DRG के जवानों का दल रवाना किया।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडर सुधाकर शिंदे को गोली लगने के बाद काफी खून बह गया। जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। वही ITBP के ही एक अन्य जवान भी शहीद होने की बात कही। वहीं आईजी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट लिया है।

Exit mobile version