Site icon Navpradesh

Naxalite Operation : दंतेवाड़ा में 3 लाख के इनामी नक्सली ढेर

Naxalite Operation: Naxalite worth Rs 3 lakh killed in Dantewada

Naxalite Operation

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Naxalite Operation : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता मिली है। तुमकपाल के जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है।

पुलिस को मौके से नक्सली साहित्य और टिफिन बम मिला है। इसके साथ पुलिस को पिस्टल और डेटोनेटर भी मिला है। यह कार्रवाई डीआरजी जवानों ने की है। गश्त पर निकले जवानों ने इस इनामी नक्सली को ढेर किया है।

डीआरजी के जवानों ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा (Naxalite Operation) से गश्‍त पर कटेकल्याण थाना क्षेत्र में डीआरजी की टीम निकली थी। वहीं तुमकपाल के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सली के बीच फायरिंग शुरू हो गई। यहां करीब 15 की संख्या में नक्सली थे। लेकिन सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस फायरिंग में एक नक्सली की मौत हो गई। सभी नक्सली जान बचाकर भाग निकले।

1 पिस्टल, 5 किलो का IED और वर्दी बरामद

सर्चिंग के बाद पुलिस को एक पिस्टल, पांच किलो का एक आईईडी और वर्दी बरामद (Naxalite Operation) हुआ है। इसके अलावा नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान भी मिला है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान लखमा कवासी के तौर पर हुई है। वह कोडोपाल थाना के कटेकल्याण का निवासी है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि नक्सली कवासी पर तीन लाख का इनाम घोषित था।

Exit mobile version