रायपुर/नारायणपुर, 18 जुलाई| Naxalite Encounter Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अबूझमाड़ क्षेत्र में चलाए गए अभियान में 6 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के अनुसार, मौके से AK-47, SLR समेत भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं। मुठभेड़ अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद संयुक्त बलों ने ऑपरेशन चलाया।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि क्षेत्र में माओवादियों की हलचल की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टुकड़ी को रवाना किया गया (Naxalite Encounter Chhattisgarh)था। दोपहर में घात लगाकर बैठे नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, जो काफी समय तक जारी रही। मारे गए नक्सलियों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तलाशी और अभियान जारी है, इसलिए जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक जानकारी साझा करना फिलहाल संभव नहीं है। अभियान समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पिछले हफ्ते 22 नक्सलियों ने किया था सरेंडर(Naxalite Encounter Chhattisgarh)
गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही नारायणपुर में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल थीं। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल मिलाकर ₹37.50 लाख तक का इनाम घोषित था। इनमें से कुछ बड़े नाम भी थे — जैसे डिवीजनल कमेटी सदस्य मनकू कुंजाम उर्फ सुखलाल (₹8 लाख), एरिया कमेटी सदस्य हिड़मे कुंजाम, मिलिशिया कमांडर पुन्ना लाल और सनीराम कोर्राम (सभी पर ₹5 लाख का इनाम)।
सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के चलते अब नक्सली संगठन कमजोर होते दिख रहे (Naxalite Encounter Chhattisgarh)हैं, और आत्मसमर्पण की घटनाएं तेज़ी से बढ़ रही हैं।