सुकमा/नवप्रदेश। Naxali : सुकमा के कोंटा से अपहृत 5 ग्रामीणों को आखिरकार नक्सलियों ने छोड़ दिया है। शुक्रवार और शनिवार कोंटा के बटेर गांव से नक्सलियों ने एक महिला समेत 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था।
एसपी सुनील कुमार ने इस मामले में कहा था कि ग्रामीणों की तलाश की जा रही है। एसपी ने ग्रामीणों के जरिए अपहृत नक्सलियों की रिहाई की कोशिश की थी। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने भी इस मामले में नक्सलियों से ग्रामीणों को रिहा करने की अपील की थी, करीब 48 घंटे अपने कब्जे में रखने के बाद नक्सलियों ने सभी 5 ग्रामीणों को रिहा कर दिया है।
हालांकि रिहाई के पहले 2 ग्रामीणों को नक्सलियों ने जमकर पीटा भी है। फिलहाल सूचना के मुताबिक सभी 5 ग्रामीण अपने गांव बटेर पहुंच चुके है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चार एवं शनिवार को एक ग्रामीण को नक्सलियों (Naxali) ने अगवा किया था। जिन ग्रमीणों का अपहरण किया गया है, उमसें कवासी कोसा, सोढ़ी गंगा, कवासी हिड़मा, कवासी देवा, माड़वी नंदू शामिल है। सभी ग्रामीण कोंटा थाने के बंदा पंचायत स्थित बटेर गांव के रहने वाले है।
कोर माओवादी इलाक़ों में शामिल बटेर से अपहरित पाँचों ग्रामीण सुबह वापस गाँव पहुँच गए हैं। खबरें हैं कि वापस आए ग्रामीणों में से दो की हालत गंभीर है जबकि तीन की हालत अपेक्षाकृत सामान्य है।
हालांकि घटनाक्रम को लेकर विस्तृत ब्यौरा आना अभी बाकी है कि आखिर क्यों माओवादी (Naxali) ग्रामीणों को लेकर गए थे।
नक्सली पहले भी कर चुके हैं ग्रामीणों को अगवा
बता दें कि इससे पहले भी नक्सली बस्तर संभाग के कई जिलों में इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ग्रामीणों को उठाकर ले जाते हैं और फिर दो-तीन दिनों बाद छोड़ देते हैं। नक्सली ग्रामीणों को फोर्स की मदद नहीं करने के लिए दबाव बनाते हैं। बताया जाता है कि सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नई सुबह की नई शुरुआत (पूना नर्कोम) अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है। अभियान के तहत जिले में अब तक 150 से ज्यादा नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है, जिससे उनका जनाधार कमजोर हो रहा है।