दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Naxali plans failed : नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। दंतेवाड़ा फोर्स के जवानों ने 20 किलो वजन के 2 पाइप बम बरामद किए हैं।
BDS की टीम ने किया डिफ्यूज
जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था। बम को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। जवानों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बम काफी शक्तिशाली था और जवान इसकी चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कमारगुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों की टीम ने सोमवार को लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए हैं। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे सुरक्षा सीआरपीएफ, डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। जवान जब कमारगुड़ा शिविर से जगरगुंडा की ओर जा रहे थे, तब उन्हें सड़क के किनारे बम होने की जानकारी मिली। जवानों बम की सूचना बीडीएस टीम को दी।
जवानों को नुकसान पहुंचाने प्लांट करते हैं बम
जवानों ने सतर्कता बरते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बीडीएस (Naxali plans failed) की टीम ने दो पाइप बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। बता दें कि फोर्स से आमने-सामने की लड़ाई की अपेक्षा माओवादी आईईडी का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा प्लांट किए गए बम को जवान लगातार निष्क्रिय करते रहे है।