Naxal Attack In Bijapur : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर दुखद खबर आई है। सोमवार सुबह भोपालपटनम अनुभाग के उल्लूर घाटी में माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast in Bijapur) किया। इस विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं।
कैसे हुई घटना?
सूत्रों के अनुसार, डीआरजी के जवान सुबह एंटी-नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान चिल्ला मरका गांव के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने रास्ते में IED विस्फोटक लगाया था। जैसे ही जवान वहां पहुंचे, जोरदार धमाका हुआ।
विस्फोट में जवान दिनेश नाग शहीद हो गए।
तीन अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
घायल जवानों का इलाज
घायलों को तत्काल भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर(Naxal Attack In Bijapur) किया जा सकता है।
पुलिस और फोर्स की कार्रवाई
सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल घटनास्थल पर रवाना हो गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान तेज किया गया है। माओवादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” वहीं, घटना के बाद माओवादी मौके से भाग निकले। पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।
सरकार और पुलिस का बयान
राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
नक्सलियों का आईईडी हथकंडा
यह घटना एक बार फिर बताती है कि माओवादी अब भी IED Blast जैसे कायराना हथकंडों का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। हाल के महीनों में प्रदेश के कई इलाकों में ऐसे हमले(Naxal Attack In Bijapur) सामने आ चुके हैं।