Site icon Navpradesh

नवरात्रि 2024: किन्नर अखाड़े की साध्वी सौम्या ने कहा-हर गरबा पंडाल में छिड़कें गौ मूत्र और गंगाजल

Navratri 2024: Sadhvi Saumya of Kinnar Akhara said- sprinkle cow urine and Ganga water in every Garba pandal

Sadhvi Saumya of Kinnar Akhara

-कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में रखी कई मांगें

रायपुर/नवप्रदेश। Sadhvi Saumya of Kinnar Akhara: किन्नर अखाड़े से साध्वी सौम्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी गरबा आयोजन होता है। वहां पर आयोजन सौम्य रूप से हो. इस तरह से हो ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति पैदा ना हो. उन्होंने कहा है कि पंडाल में प्रवेश करते समय सभी गरबा आयोजनकर्ता माता के भक्तों पर गंगा जल- गौ मूत्र का छिड़काव करें, पंडाल में प्रवेश करते समय सभी के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें प्रवेश कराएं।

इसके अलावा भी कई मांगें उन्होंने इस ज्ञापन में की है। तमाम संगठनों ने ये बात कही है कि गरबा खेलने जा रहे लोगों के आधार कार्ड चेक करने के बाद ही गरबा में एंट्री दी जाए. किन्नर अखाड़े से साध्वी सौम्या (Sadhvi Saumya of Kinnar Akhara) ने कहा है कि हमारी जो बहने हैं माताएं हैं उन्हें वस्त्र ऐसा धारण करें, जो एक सभ्यता पूर्ण हो। वहां मादक पदार्थों का सेवन ना हो, गरबा में बाउंसर रखे जाए हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू महासभा, किन्नर अखाड़ा, शिव सेना और हिंदू जागरण मंच समेत अन्य के पदाधिकारी मौजूद थे।

संगठनों ने रखी ये मांगे

Exit mobile version