नई दिल्ली, नवप्रदेश। जेल जाने के बाद से कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिhttps://www.aajtak.in/india/punjab/story/navjot-singh-sidhu-admitted-nehru-hospital-chandigarh-hepatology-ntc-1477431-2022-06-06केटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की सेहत खराब बनी हुई है। सोमवार को उन्हें लीवर से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने रोडरेज केस में 1 साल की सजा सुनाई है।
आज ही सिद्धू को लीवर में कुछ परेशानी (Navjot Singh Sidhu) आ गई। जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल एक्सटेंशन के हेप्टोलॉजी वार्ड में एडमिट किया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक सिद्धू फिलहाल उनकी निगरानी (Navjot Singh Sidhu) में हैं। उनकी हालत अभी स्थिर है।
बता दें कि इससे पहले उन्हें सोमवार सुबह हेप्टोलॉजी टेस्ट के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था। यहां से उन्हें ले जाने के बाद एक बार फिर से सिद्धू को दोबारा पीजीआई लाया गया। जानकारी के अनुसार सुबह जो उनके टेस्ट हुए थे, उसमें किसी तरह की परेशानी देखते हुए सिद्धू को दोबारा पीजीआई लाया गया है। जिसके बाद उन्हें हेप्टोलॉजी विभाग में दाखिल किया गया है।
डॉक्टर्स के मुताबिक जूस नहीं लेने की स्थिति में अंकुरित काले चने के साथ हरा चना, खीरा, टमाटर, नींबू का सेवन करें। नाश्ते में एक ग्लास दूध के साथ ही एक चम्मच अलसी, खरबूज या सनफ्लॉवर के बीज लें। साथ ही 5-6 बादाम, 1 अखरोट और 2 पेकन नट भी खाएं।