Site icon Navpradesh

National tribal dance festival raipur: यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ पहुंचीं

national tribal dance festival raipur, united nations mission chief, arrives raipur, navpradesh,

national tribal festival raipur

रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रीय (national tribal dance festival raipur ) आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए भारत में यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ (united nations mission chief) रायपुर पहुंच गई (arrives raipur) हैं।

यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ (united nations mission chief) यूएन रेजिडेंट कोआॅर्डिनेटर रेनाटा लोक डेसालियन गुरुवार को रायपुर पहुंच गईं (arrives raipur) । माना विमानतल पर संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने उनका स्वागत किया।

छठ पर्व के पूर्व हो तालाबों की सफाई का जायजा लेने पहुंचे विधायक

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance festival raipur ) का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे होगा। लोकसभा सांसद राहुल गांधी  के मुख्यातिथ्य में महोत्सव का उद्घाटन होगा।

National tribal dance festival: राहुल गांधी के मुख्यातिथ्य में आगाज कल, प्रियंका…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान पर किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में राहुल गांधी के अलावा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत कई कांग्रेसी दिग्गज शामिल होंगे।

BIG BREAKING: हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए, आतंक के खिलाफ हम आक्रोशित

Exit mobile version