- कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- राजधानी रायपुर के साइंस काॅलेज मैदान में सुबह 10 से होगा शुभारंभ
रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रीय (national tribal dance festival raipur) आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ (inauguration) लाेकसभा सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) के मुख्यातिथ्य में शुक्रवार को होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता भी समारोह में शिरकत करेंगे। तीन दिवसीय राष्ट्रीय (national tribal dace festival) आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसम्बर को सुबह 10 बजे साइंस काॅलेज मैदान में होगा। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में राहुल गांधी (rahul gandhi) मौजूद रहेंगे।
प्रियंका, आजाद समेत ये बड़े नेता भी होंगे शमिल
समारोह (inauguration) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा, पूर्व सांसद केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत, सांसद पीएल. पुनिया, बीके हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, श्री चंदन यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया और श्री भक्त चरणदास शामिल होंगे।
प्रदेश के ये नेता भी होंगे मंच पर
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री- टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, डाॅ. शिवकुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत भी उपस्थित रहेंगे। सांसद छाया वर्मा, ज्योत्सना महंत, दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव की खास बातें
- छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
- यह महोत्सव अब अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है।
- देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
- महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।
NMDC CSR Chhattisgarh : नृत्य महोत्सव के लिए दिखाई दरियादिली, दिए…