रायपुर/नवप्रदेश। National Tribal Dance Festival : रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के दौरान वाहनों के सुचारू एवं सुविधापूर्वक आगमन के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मार्गों का निर्धारण और पार्किंग व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग से कांगेरवेली अकादमी होते हुए एनसीसी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
अपना वाहन यहां पार्क करें
रायपुर शहर से आने वाले वाहन के लिए निर्धारित मार्ग से होते हुए साईंस कॉलेज पार्किंग, आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग, एनआईटी पार्किंग में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
धमतरी, गरियाबंद, कांकेर की ओर से आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका से रिंग रोड नंबर 01 होकर सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे- पचपेड़ीनाका चौक-भांठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुराचौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एन.सी.सी.मैदान सामान्य पार्किंग।
महासमुंद, आरंग की ओर से आने वाले वाहन तेलीबांधा थाना चौक से पचपेड़ी नाका होकर रिंग रोड नंबर 01 से सरोना ओव्हरब्रिज के पहले टोयटा शो रूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे-महासमुंद दबैरियर-पचपेड़ीनाका चौक-भांठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुराचौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एन.सी.सी.मैदान सामान्य पार्किंग।
बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन (National Tribal Dance Festival) विधानसभा चौक ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर 03 होकर राजू ढ़ाबा से तेलीबांधा थाना तिराहा पचपेड़ीनाका चौक रायपुरा चौक अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना तिराहा होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहूंचेंगे- विधानसभा चौक-राजू ढाबा-तेलीबांधा थाना-पचपेड़ीनाका चौक-सरोना ओव्हरब्रिज-आमानाका थाना चौक-कांगेरवेली अकेडमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।
बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 02 होकर टीटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेरवेली एकेडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे-भनपुरी तिराहा-टाटीबंध चौक-अरिहंत नगर चौक-कांगेरवेली अकादमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।
दुर्ग-भिलाई (National Tribal Dance Festival) की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ से कांगेरवेली अकादमी होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे-टाटीबंध चौक-अरिहंतनगर चौक-आमानाका थाना मोड़-कांगेरवेली अकादमी-एनसीसी मैदान सामान्य पार्किंग।
रायपुर शहर से आने वाले वाहन शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक से आश्रम तिराहा-अनुपम गार्डन चौक होकर 01 साईंस कॉलेज मैदान पार्किंग, 02 आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पार्किंग, 03 एनआईटी मैदान स्थित निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे-जयस्तंभ चौक-आश्रम तिराहा-अनुपमगार्डन चौक-01 साईंस कॉलेज पार्किंग, 02 आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग, 03 एनआईटी पार्किंग।