Site icon Navpradesh

National tribal dance festival: गोबर से बनी ये खास वस्तु दी गई राहुल गांधी को भेंट

national tribal dance festival, gift to rahul gandhi, made of cow dung,

national tribal dance festival

रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance festival) में शिरकत करने आए लोकसभा सांसद राहुल गांधी को यहां अनोखी भेंट प्रदान की गई (gift to rahul gandhi)।

राहुल गांधी (gift to rahul gandi) को गोबर से खास तरीके से बनाई गई (made of cow dung) उनके नाम की नेम प्लेट स्मृति चिह्न के तौर पर भेंट की गई। साथ ही गोबर से बने दीए भी उन्हें भेंट स्वरूप दिए गए।

Rahul gandhi

ये नेम प्लेट व दीए भूपेश सरकार की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तह बनाए गए गोठानों के गोबर से बनाए गए (made of cow dung) हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस बार की दीपावली में गोबर के दीए बनाए गए थे। इन दीयों से न केवल छत्तीसगढ़ व बल्कि देश की राजधानी दिल्ली भी रोशन हुई थी।

National tribal dance festival: जड़ी- बूटी की माला से राहुल गांधी का खास स्वागत

गौरतलब है कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (national tribal dance festival) का शुभारंभ राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में हुआ।

Exit mobile version