मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले के दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनगढ़, आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिखली तथा केवटटोला स्वास्थ्य केंद्र को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा National Quality Assurance Award (NQAS) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और रोगी-केंद्रित कार्यप्रणाली के लिए दिया जाता है।
भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद इन स्वास्थ्य केंद्रों ने सेवा गुणवत्ता, रोगी अधिकार, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता, दवा प्रबंधन, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और क्लिनिकल सेवाओं सहित 7 राष्ट्रीय मानकों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर यह सिद्ध किया है कि सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं संभव हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय खोब्रागडे ने बताया कि इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई सुनियोजित कार्ययोजना, नियमित मॉनिटरिंग, समय-समय पर आंतरिक मूल्यांकन तथा स्वास्थ्य कर्मियों की निरंतर ट्रेनिंग की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में इलाज के साथ-साथ मरीजों के सम्मान, गोपनीयता और अधिकारों पर विशेष ध्यान दिया गया।
जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि National Quality Assurance Award जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से समग्र विकास को गति देना है और आने वाले समय में जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
इस उपलब्धि से न केवल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की साख मजबूत हुई है, बल्कि यह भी साबित हुआ है कि जनजातीय और दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण, भरोसेमंद और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

