Site icon Navpradesh

National Herald Case : राहुल गांधी से पूछताछ का राउंड – 3, कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर लगाया हेडक्वार्टर में घुसकर मारपीट का आरोप

National Herald Case,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। राहुल गांधी के इंटरोगेशन का ED के सामने आज तीसरा दिन है। इस तीसरे दिन में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हंगामा (National Herald Case) किया।

इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली पुलिस पर कांग्रेसियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। कहा है कि दिल्ली पुलिस ने इतनी बर्बरता दिखाना शुरू कर दिया है कि AICC के कार्यालय में घुस कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना शुरू कर दिया है।

आज दिल्ली पुलिस ने AICC के कार्यालय में घुसकर मारपीट (National Herald Case) की और इस मारपीट में कई कांग्रेसी नेता घायल (National Herald Case) हो गए हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर हेडक्वार्टर में घुसने का आरोप लगाया है। लिहाजा इस मुद्दे को लेकर इस वक्त कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला और अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं।

पिछले दिन भी सीएम भूपेश की दिल्ली पुलिस ने झड़प हो गई थी और पुलिस ने उन्हे हिरासात में ले लिया था।

Exit mobile version