नवप्रदेश संवाददाता
नारायणपुर। 45वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के गस्त दल के जवानों ने सोमवार 15 अप्रैल का ओरछा सड़क पर मुरूम खदान नाला के पास पगडण्डी रास्ता में एक प्रेशर कुकर आईईडी लगी मिली । जिसे तत्काल डिफ्यूज किया । उप सेनानी (आप्स) श्री सतीस सिंह ने बताया कि 45 वीं वाहिनी के पुलिस बल के जवान धनौरा से रायनार के लिए रोड ओपन की जांच के लिए निकलने थे । रोड एरिया सर्चिग के दौरान उन्हें धनौरा से लगभग 2 किलोमीटर दूर मुररूम खदान नाला के पास पगडण्डी रास्सा ंमें ंएक 05 किलोग्राम का प्रेशर कुकर आईईडी लगी मिली । त्वरित कार्यवाही करते बीडीडीएस टीम को बुलाकर डिफ्यूज कराया गया । उन्होंनेकहा कि एक बड़ी दुर्घटना होने से टली ।