नारायणपुर/नवप्रदेश। Narayanpur News : केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय नारायणपुर दौरे पर थे। इस दौरान वो मलखम्ब अकादमी पहुंचे। वहां उन्होंने अबूझमाड़िया बच्चों के मलखम्ब के प्रदर्शन को देखा और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बच्चों द्वारा की जा रही प्रतिभा का प्रदर्शन अद्भूत और सराहनीय है।
बच्चों का बढ़ाया मनोबल
उन्होंने (Narayanpur News) मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले बच्चों का आह्वाहन करते हुए कहा कि, वे अपनी अभूतपूर्व जीवनशैली और मलखम्ब कौशल को और अधिक निखारते हुए नारायणपुर सहित छत्तीसगढ़ और देश का नाम दुनिया में रौशन करें। उन्होंने कहा कि देश के आकांक्षी जिलो में शामिल नारायणपुर जिले के विकास के लिए शासन द्वारा योजनाएं बनायी गयी है और उसके तहत् प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यहां की प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं और लोगों की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए विकास को आगे बढ़ाना है। बच्चों ने जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह अद्वितीय और अभिंनंदनीय है। मंत्री डॉ पाण्डेय ने कहा कि खेत प्रतिभा को बढ़ाने में राज्य और देश की सरकार साथ-साथ मिलकर प्रयास कर रही है और उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यहां के बच्चे इस खेल में और आगे बढ़ेंगे।
बच्चों के साथ खिंचवायी फोटो
मलखम्ब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के आग्रह पर केन्द्रीय भारी उद्योग, मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मलखम्ब खिलाड़ियों के साथ नीचे जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवाई और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी लगाया। इस दौरान उन्होंने मलखम्ब खिलाड़ियों से बातचीत भी की और उनकी दिनचर्या, अभ्यास करने का समय, मिलने वाली सुविधायें, डाईट आदि के बारे में पूछा।
मंत्री डॉ पाण्डेय (Narayanpur News) ने गोरेगांव में आयोजित होने वाली हैंड स्टैण्ड मलखम्ब प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे जिले के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम से आत्मीय बातचीत की और भविष्य में इसी प्रकार के प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।