Narayanpur Naxal Attack : नारायणपुर में कडेनार व कन्हार के बीच वारदात
- 12 जवान जख्मी, गंभीर 3 को भेजा रायपुर
- 9 का नारायणपुर के जिला अस्पताल में इलाज
नारायणपुर/रायपुर/नवप्रदेश। नारायणपुर (narayanpur naxal attack) जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को तीन आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया।
इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 12 घायल हो गए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। नक्सलियों ने कडेनार व कन्हार गांव के बीच करीब 4.15 बजे वारदात को अंजाम दिया। एडीजी अशोक जूनेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि डीआरजी के उक्त जवान एक ऑपरेशन के लिए निकले थे और अपराह्न को वापस नारायणपुर की ओर लौट रहे थे।
तभी नक्सलियों ने बस को टारगेट कर तीन आईईडी विस्फोट कर दिए। उन्होंने बताया कि विस्फोट मेंं ड्राइवर के साथ बस के अगले हिस्से में बैठे दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि दो अन्य जवानों ने नारायणपुर के जिला अस्पातल में दम तोड़ दिया। इस तरह कुल पांच जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। जबकि सामान्य तौर पर जख्मी नौ अन्य का नारायणपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शहीदों के नाम
पवन मंडावी- प्रधान आरक्षक
जयलाल उइके- प्रधान आरक्षक
सेवक सलम – आरक्षक
करन डहरी – आरक्षक चालक
विजय पटेल- सहायक आरक्षक
ब्लास्ट कैसे किया, होगी जांच : जूनेजा
एडीजी जूनेजा ने कहा कि इस बात की जांच होगी कि नक्सलियों ने यह ब्लास्ट कैसे किया। यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह कमांड आईईडी ब्लास्ट हो। डीजीपी बुधवार को मौके पर जाएंगे जिसके बाद जांच में तथ्य सामने आएंगे।
उस जगह से सकुशल लौट आए थे जवान जहां थे नक्स्ली : जूनेजा
जूनेजा ने बताया कि डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए दो दिन तक जंगल में थे। यह ऑपरेशन खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था। वे नक्सलियों वाली जगह से सकुशल लौट चुके थे और मंगलवार अपराह्न नारायणपुर (narayanpur naxal attack) बेस कैंप की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने वारदात का अंजाम दिया।