Site icon Navpradesh

Nal Yojna In Jharkhand : सीएम हेमंत सोरेन बोले- झारखंड में हर घर नल जल योजना 2024 तक होगी पूरी

रांची, नवप्रदेश। झारखंड में हर घर नाल जल योजना को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झारखंड मंत्रालय में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

इस समीक्षा बैठक के क्रम में विभिन्न जिलों के डीसी और अन्य पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े (Nal Yojna In Jharkhand) थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और राज्य सरकार के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं बैठक के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही, झारखंड राज्य में भौगोलिक परिस्थितियों के कारण शुरुआत में पेयजल आपूर्ति परियोजना को लेकर कुछ चुनौतियां थी

अब इन्हें पार करके काम की गति तेज कर दी गई है। हमें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। अभी इस प्रोजेक्ट में सवा साल शेष (Nal Yojna In Jharkhand) है।

उन्होंने कहा जहां 17प्रतिशत घरों में पानी पहुंचता था वहीं आज 57 प्रतिशत घरों में पानी पहुंच रहा है। इसमें प्रगति हुई है। कि देश में 66 लाख कनेक्सन दिए जाने हैं जिसमें से 15 लाख घरों में काम चल रहा है ,

2 लाख घरों में टेंडर हो चुका है बाकी का टेंडर भी जल्द होंगा। हमें भरोसा है कि जल्द झारखंड लक्ष्य को पूरा कर प्रगतिशील राज्यों की पंक्ति में खड़ा (Nal Yojna In Jharkhand) होगा।

वहीं राज्य सरकार ने केंद्र को आश्वस्त किया है कि हर हाल में राज्य में नल जल योजना का लक्ष्य 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकरनजो योजना चला रही है। उसकी अद्यतन स्तिथि से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया। कुल मिलाकर समीक्षा बैठक अच्छी रही।

Exit mobile version