Site icon Navpradesh

Murder : महिला का शव उसके ही घर में मुंह-हाथ-पैर बंधा हुआ मिला

Murder: The dead body of the woman was found tied in her own house.

Murder

पुलिस को एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका

रायपुर/नवप्रदेश। Murder : टिकरापारा पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि पटेल चौक स्थित एक घर में महिला का शव मिला है। इस पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के मुंह-हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसके गले को किसी कपड़े या हाथों के सहारे दबाकर जान ली गई है। महिला के मुंह पर भी एक कपड़े की पट्टी बांधी गई थी। पुलिस को आशंका है कि वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल रहे होंगे। जिस महिला की हत्या की गई वह करीब 55 वर्षीय शकुंतला यादव है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला को उनके ही घर में हत्या करके हत्यारे गेट को बाहर से लॉक करके भाग गए थे। यह बात तब खुली जब महिला के बेटे ने अपनी मां को लगातार फोन किया, और वह उठाई नहीं। कॉल रिसीव नहीं करने की स्थिति में बेटा मां को देखने घर पहुंचा, तो बाहर से दरवाजा लॉक दिखा। बेटा दरवाजा का लॉक खोलकर अंदर गया और उसके होश उड़ गए। बेटे ने भागकर पड़ोसियों को संपर्क किया फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस के पास देर रात करीब साढ़े 11 से 12 बजे के बीच पुलिस को हत्या (Murder) की सूचना मिली।

लूट का कोई निशान नहीं दिखा

शकुंतला टिकरापारा के पटेल चौक के पास अपने मकान में अकेली ही रहती थी। उसका एक बेटा बोरिया में रहता था। महिला ने अपने मकान का आधा हिस्सा किराए पर दे रखा था। पुलिस किराएदार से पूछताछ कर रही है। आस-पास के लोगों ने भी पुलिस को बताया कि उन्हें महिला दोपहर के वक्त नजर आई थी उसके बाद से वह नहीं दिखी। पड़ोसियों को लगा महिला घर के अंदर ही होगी मगर बेटे के शोर मचाने के बाद में पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है।

अब तक की छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि मंगलवार को महिला के घर पर पुताई का काम करने के लिए कुछ युवक पहुंचे हुए थे। घटना के बाद से वह युवक भी फरार हैं। पुलिस उन पुताई करने वाले लड़कों का भी पता लगा रही है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम के वक्त उन्होंने किसी को महिला के घर से जाते नहीं देखा।

संपत्ति विवाद के एंगल से भी जांच

पुलिस हत्या (Murder) के सभी एंगल पर जांच कर रही है। अफसरों ने बताया कि महिला की हत्या लूट के इरादे से की गई हो ऐसा तो नहीं लग रहा। कमरे में जहां महिला की लाश मिली वहां पर भी अलमारी में जरूरी कीमती चीजें जस की तस हैं। ऐसे में पुलिस को महिला के रिश्तेदारों पर भी शक है कि कहीं संपत्ति के विवाद में तो इस वारदात अंजाम ना दिया गया हो, महिला के बेटे से इस मामले पर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version