Murder on Holi : तस्वीर में है आरोपी…होली के बहाने युवक को दे दी मौत कारण...?

Murder on Holi : तस्वीर में है आरोपी…होली के बहाने युवक को दे दी मौत कारण…?

Murder on Holi

रायपुर/नवप्रदेश। Murder on Holi : दुर्ग जिले में होली खेलने के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक का कटर से गला काट दिया। परिजनों ने आनन फानन युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया। युवक की हत्या के बाद से भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाई के वार्ड 43, अन्ना चौक खुर्सीपार निवासी कौशल प्रसाद ने बताया कि उसका बेटा शुभम राजपूत (27 साल ) बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब घर से कुछ दूर पर खड़ा था। कुछ लोग वहां होली खेल रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला सेवक निषाद (38 साल) वहां पहुंचा। वह गुलाल लगने के बहाने शुभम के पास पहुंचा और गले में कटर रखकर खींच दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। जब शुभम के गले से खून निकला और वो जमीन पर गिरा तो तब मोहल्ले के लोग भागे। उन्होंने तुरंत 112 को फोन किया। जब तक शुभम को अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस ने सेवक निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शुभम की हत्या की बात सुनते ही पूरे परिवार को मोहल्ले के लोग लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंच गए। यहां जैसे ही डॉक्टर ने शुभम को मृत घोषित किया वहां चींख पुकार मच गई। शुभम की मां, भाई और पिता सहित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों का कहना है कि बदला ही लेना था तो हाथ पैर तोड़ देता, उसकी जान लेकर बदला क्यों लिया। वहीं पुलिस वाले परिजनों को समझाने में लगे हुए हैं।

पुलिस बता रही विवाद व मारपीट के दौरान हत्या

एक तरफ जहां मोहल्ले के लोग और शुभम का पिता यह कह रहा है कि आरोपी पीछे से आया और शुभम का गला काटकर भाग गया। वहीं दूसरी तरफ CSP आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि खुर्सीपार में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई है। इसी दौरान एक युवक ने जानलेवा हमला किया और उसमें शुभम नाम के युवक की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने 30 मिनट के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर (Murder on Holi) लिया है। बाकी की तलाश जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *