Site icon Navpradesh

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ? ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला शव

बीजापुर। Murder of journalist Mukesh Chandrakar बस्तर के मशहूर यूट्यूबर और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनकी लाश बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद की गई है।

मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत बीजापुर पुलिस में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

सुराग मिलने पर सेप्टिक टैंक से निकाली गई लाश
पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले। इसके आधार पर बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई गई, जहां से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।

सड़क निर्माण भ्रष्टाचार में विवाद की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने के विवाद के चलते की गई। माना जा रहा है कि ठेकेदार से विवाद के बाद ही उनकी हत्या की गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया। बस्तर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस हत्या के पीछे की साजिश और अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Exit mobile version