Murder in Raipur : राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मेटल पार्क के पास सड़क किनारे बोरी में एक युवक की लाश बरामद हुई। सुबह-सुबह इस तरह बोरी में बंद शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला (Murder in Raipur) हत्या का प्रतीत हो रहा है।
सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या सिर पर पत्थर से वार कर की गई। इसके बाद अपराधियों ने शव को बोरी में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की तैनाती
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया, यानी यह सुनियोजित (Murder in Raipur) साजिश हो सकती है।
पहचान की कोशिश जारी
अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस ने तस्वीरें पड़ोसी थानों और जिलों में भेज दी हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि मृतक की पहचान हो जाने के बाद ही मामले की गुत्थी जल्द सुलझ जाएगी।
हर एंगल से जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की आशंका मजबूत है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।