Site icon Navpradesh

Murder in Nimora : बड़े ने छोटे भाई के सीने में घुसा दी गैती, मौत…सदमे में माता-पिता

Murder in Nimora: The elder stomped on the younger brother's chest, death... parents in shock

Murder in Nimora

रायपुर/नवप्रदेश। Murder in Nimora : रायपुर में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। नाबालिग की गलती यह थी कि वह हमेशा परिवार के सदस्यों पर मोबाइल फोन और पॉकेट मनी उपलब्ध कराने का दबाव डालता था। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर घटना से संबंधित पूछताछ कर रही है।

दरअसल यह पूरा मामला रायपुर जिले के निमोरा गांव (Murder in Nimora) का है। इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि मृतक और हत्यारा दोनों ही नाबालिग हैं। हत्या करने वाला बड़ा भाई महज 16 साल का है और जिस छोटे भाई की हत्या उसने की वह भी महज 13 साल का था।

मृतक को थी नशे की लत

जैसा कि नाबालिग ने पुलिस को बताया कि 13 साल का छोटा भाई अक्सर अपने घर वालों से जेब खर्च के लिए रुपए मांगा करता था। उसे नया मोबाइल फोन चाहिए था, इसे लेकर वह अक्सर मां-बाप से बहस किया करता था। बड़े भाई को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ करता था। इन बातों से तंग आकर ही उसने अपने छोटे भाई की जान ले ली। इन बच्चों के माता-पिता खेती मजदूरी का काम करते हैं। कुछ स्थानीय गांव वालों का कहना है कि मरने वाला बच्चा नशे की लत से भी ग्रसित था, वह अक्सर जेब खर्च में मिले रुपयों से नशा किया करता था इस वजह से भी परिवार में अक्सर विवाद होता था।

सदमे में माता-पिता

बीती रात बड़े भाई ने सो रहे अपने छोटे भाई (Murder in Nimora) पर गैती से वार कर दिया। चींख सुनकर मा बाप भी आए। घर वालों के सामने ही तड़प-तड़प कर 13 साल के बच्चे की जान निकल गई। इस घटना में बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं। पिता ने रोते बिलखते आसपास गांव वालों को खबर दी। लोगों ने इसके बाद राखी थाने की पुलिस से संपर्क किया। अब मृत बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Exit mobile version