Murder in Jashpur : ड्रिलर गले में घुसाकर युवक की हत्या...बिस्तर पर खून से सनी मिली लाश और ड्रिल

Murder in Jashpur : ड्रिलर गले में घुसाकर युवक की हत्या…बिस्तर पर खून से सनी मिली लाश और ड्रिल

Murder in Jashpur: The young man was killed by inserting a driller in his throat… a blood-soaked body and a drill were found on the bed

Murder in Jashpur

जशपुर/नवप्रदेश। Murder in Jashpur : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। लकड़ी की बनी हैंड ड्रिल से युवक का गला छेद दिया गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक का खून से लथपथ शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। हत्या का पता मंगलवार को चला जब युवक के परिजन घर पहुंचे। सूचना मिलने पर एसएसपी डी. रविशंकर सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। 

खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था

जानकारी के मुताबिक, (Murder in Jashpur) भागलपुर बरटोली निवासी आशीष भगत (34) पुत्र संजू भगत सोमवार को घर में अकेला था। परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे मंगलवार को लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। इस पर वह आशीष के कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा था। ऐसे में आशंका है कि सोमवार देर रात किसी ने उसकी हत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। 

पुलिस को मौके पर लकड़ी का हैंड ड्रिलर मिला है। युवक के गले में घाव है। ऐसे में आशंका है कि उसी से युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने हैंड ड्रिलर को जब्त कर लिया है। वहीं युवक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मकान के क्षेत्र को सील कर तलाशी ली है। मौके पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार समेत फोरेंसिक टीम पहुंच गई थी। 

एसएसपी डी. रविशंकर ने बताया कि आशीष भगत शराबी और झगड़ालू प्रवृत्ति का था। शराब पीने के लिए घर में अक्सर पैसे मांगने के लिए मां-बाप से झगड़ता रहता था। घटना जघन्य है और मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर है। घटना से जुड़े हर पहलू पर जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया (Murder in Jashpur) गया है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *