दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में बीते दिन शनिवार को 25 वर्षीय युवक पर तीन लोगों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार (Murder In Dilli) दिया।
साथ ही तीनों आरोपियों ने चिल्लाते हुए कहा कि मार दिया है, लाश उठा लो। हैरान करने वाली बात ये है कि जब मृतक मनीष की मारा जा रहा था तो इतनी भीड़-भाड़ वाली गली में उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया। लोग बस चुपचार खड़े होकर देखते रहे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
मनीष का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो अपने खिलाफ हुए अपराध पर अदालत में गवाही दे रहा था। परिवार वालों के मुताबिक, 1 साल पहले मनीष से उसका मोबाइल छीन लिया गया था। उस दौरान भी उसके ऊपर चाकू से हमले हुए थे, उसकी गर्दन और पेट पर चाकू से वार किया गया था।
पुलिस ने तब मनीष की शिकायत दो आरोपी कासिम और मोहसिन को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि अब कासिम और मोहसिन के करीबी मनीष पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे (Murder In Dilli) थे।
मनीष ने 28 सितंबर को कोर्ट में गवाही दी, जिसके ठीक 3 दिन बाद मनीष की उसके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई। तीनों आरोपी बिलाल, आलम और फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अब पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने मनीष के घर पहुंच कर परिवार को धमकी दी (Murder In Dilli) थी, उनकी पहचान भी की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।