Site icon Navpradesh

Murder in Bilaspur : सरकारी स्कूल के प्राचार्य की हत्या…प्रेमिका पर रखता था बुरी नजर…आरोपी ने…?

Murder in Bilaspur: The murder of the principal of the government school... used to keep an evil eye on the girlfriend... the accused...?

Murder in Bilaspur

बिलासपुर/नवप्रदेश। Murder in Bilaspur : न्यायधानी बिलासपुर में गुरूवार की रात एक युवक ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, इसी बीच आरोपी युवक ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी ने बताया कि प्रिसिंपल उसकी गर्लफ्रेंड से बुरी नजर रखता था, इसलिए उसकी हत्या कर रास्ते से हटा दिया। आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस भी भौचक रह गयी।

हत्यारे ने वारदात के बाद पुलिस थाने पहुंचकर किया सरेंडर

बिलासपुर जिला में हत्या की ये वारदात तारबहार थाना (Murder in Bilaspur) क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि लिंक रोड निराला नगर के पास प्रदीप श्रीवास्तव का परिवार निवास करता हैं। पचपेड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य प्रदीप श्रीवास्तव अपनी पत्नी अनिता श्रीवास्तव के साथ रहते थे। पत्नी भी तिफरा के परसदा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य थीं। जबकि उनके बच्चें बाहर शहर से बाहर रहकर पढ़ाई करते थे। बताया जा रहा हैं कि गुरूवार की रात उनकी पत्नी घर के पहली मंजिल में थीं। इसी बीच प्रदीप श्रीवास्तव नीचे पोर्च के पास थे। तभी किसी अनजान युवक ने उनके सिर में ताबड़तोड़ हमला कर उनके सिर पर गमला पटक दिया। मारपीट की आवाज सुनकर पड़ोसी दीपक अग्रवाल की मां और भाई बाहर निकले।

पोर्च में खून से लथपथ पड़े थे

लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया था। घटनास्थल पर प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च में खून से लथपथ पड़े थे। घटना की जानकारी होने के आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों के साथ दीपक ने बाजू की दीवार से कूदकर गेट का ताला खोला।

लेकिन तब तक प्रदीप श्रीवास्तव की मौत हो चुकी थी। हत्या की खबर मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल, टीआई मनोज नायक मौके पर पहुंच गए। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि प्रदीप श्रीवास्तव के घर के पीछे दीवार से लगा हुआ सड़क है। ऐसे में पड़ोसियों ने आशंका जताई कि हमलावर पीछे के रास्ते (Murder in Bilaspur) से आया होगा और हत्या के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया।

Exit mobile version