Navpradesh

Murder Case Of Tribal Student : रायपुर में NSUI ने किया प्रशासन का पुतला दहन

Murder Case Of Tribal Student :

Murder Case Of Tribal Student :

रायपुर/नवप्रदेश। Murder Case Of Tribal Student : शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शाम 4:45 बजे काली बाड़ी चौक मे भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था को लेकर CM विष्णुदेव साय और HM विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहा राजधानी में लोहांडीगुड़ा के छात्र की हुई हत्या के विरोध में NSUI ने राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाओं से ट्रस्ट होकर पुतला दहन का कार्यक्रम रखा था।

NSUI प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की लचर कानून- व्यवस्था मुख्यमंत्री की अकर्मण्यता तथा अनुभवहीन गृहमंत्री के क्रियाकलाप से आये- दिन राजधानी सहित प्रदेश में अपहरण, हत्या व मॉब-लिंचिंग जैसी गंभीर घटनाये घट रही है। बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी 21 वर्षीय छात्र मंगल-मुरिया को राजधानी रायपुर के कुछ आपराधिक तत्व के लोगों द्वारा सरेआम अपहरण कर पीट-पीट कर मार डाला गया।

Exit mobile version