हरियाणा/नवप्रदेश। Murder Breaking : हरियाणा के मेवात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मेवात में डिप्टी एसपी सुरेंदर सिंह की हत्या कर दी गई है। यह घटना उस दौरान हुई जब सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि इस घटना को अवैध खनन माफियाओं ने अंजाम दिया है।
इस मामले में हरियाणा (Murder Breaking) की नूंह पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा, ‘तावडू (मेवात) के डीएसपी सुरेंदर सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे। यहां डंपर चालक ने कुचलकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।’
बताया जा रहा है कि डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई तावड़ू में तैनात थे। वह तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ने खननस्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की, तभी उन्हें टक्कर मार दी गई। टक्कर डंपर से मारी गई थी, जिससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आईजी और नूह के एसपी मौके पर (Murder Breaking) पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।