केरल, नवप्रदेश। केरल के कोट्टयम के चंगनसेरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक घर की फर्श के नीचे कई दिन से लापता बीजेपी कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि हत्या कर दृश्यम फिल्म के तरीके से शव को दफना दिया गया।
जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता बिंदु कुमार 26 सितंबर को लापता हो गया था। 28 सितंबर को उसके परिवार ने पुलिस में उसके गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने जांच शुरू की तो चंगनसेरी की एसी कॉलोनी में एक टावर के पास बिंदू कुमार के मोबाइल फोन की लोकेशन दिखाई दी। इसके बाद पुलिस पड़ताल करते हुए एसी कॉलोनी में मुथुकुमार के आवास पर पहुंची। उसे लापता बिंदु कुमार का परिचित बताया जा रहा है। वहीं वाकाथनम से उसकी बाइक बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि घर के एक हिस्से की पर्श का हाल में ही निर्माण किया गया था। पुलिस को शक हुआ तो उसने कंक्रीट की खुदाई शुरू कर दी। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को बिंदु कुमार का शव मिला।
फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घर के सदस्यों से पूछताछ हो रही है। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड समेत पुलिस विभाग की अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।