Site icon Navpradesh

Murder : अवैध संबंध में पत्नी देना चाहती थी प्रेमी को प्रॉपर्टी, पति ने विरोध किया तो….

Murder,

मुजफ्फरनगर, नवप्रदेश। मुजफ्फरनगर के प्रचलित प्रवीण हत्याकांड का खुलासा हो चुका है। पत्नी के अवैध संबंध और प्रॉपर्टी के लिए पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या (Murder) करवा दी।

पुलिस ने 3 दिन में ही हत्या का खुलासा कर दिया। पत्नी के प्रेमी समेत 5 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल हथियार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

आरोपियों से इस मामले में पूछताछ (Murder) की गई। जिसमें ये सामने आया कि मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी का गौरव नेपाली नाम के युवक से अवैध संबंध थे। प्रवीण इस बात का विरोध करता था।

पत्नी से परेशान होकर प्रवीण अपनी 4 बीघा जमीन बेचकर उससे अलग ग्राम मोरना में किराये (Murder) पर रहने लगा।

वह अपनी बाकि जमीन दो बीघा जमीन को भी बेचना या ट्रस्ट को देना चाहता था। पत्नी स्वीटी इसका विरोध करती थी। जमीन और घर को बेचने से रोकने के लिए स्वीटी ने अपने प्रेमी गौरव नेपाली की मदद ली। उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version