Site icon Navpradesh

Murder : घर में मिली वृद्ध महिला की अर्ध नग्न हालत में लाश, गुप्तांग की हालत थी बेहद ही खराब

Murder,

जांजगीर-चांपा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। महिला की हालत बेहद ही खराब स्थिति में मिली (Murder) है। महिला के गुप्तांग से खून निकल (Murder) रहा था और नाक से भी खून निकल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शव की स्थिति देख दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने की आशंका जताई (Murder) जा रही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र (Murder) का है।

जानकारी के मुताबिक, वार्ड-2 निवासी मंजू मानिकपुरी (55) के पति की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी। उसके कोई बच्चे भी नहीं थे। महिला घर में अकेले ही रहती थी और दूसरों के घरों में काम करती थी। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब काफी देर तक महिला घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसी उसे देखने के लिए पहुंचे। वहां अंदर कमरे के दरवाजे के पास ही महिला का अर्धनग्न शव (Murder) पड़ा हुआ था।

इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अकलतरा थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उसकी नाक से खून निकल रहा था। गुप्तांग पर भी चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका है कि महिला की हत्या करने से पहले उससे दुष्कर्म किया गया। यह भी आशंका है कि कातिल को महिला पहले से ही जानती थी। घर में कहीं से जबरदस्ती घुसने को लेकर अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

Exit mobile version