निकाय चुनाव : वोटर लिस्ट पर घमासान, बीजेपी ने लिस्ट पर उठाये सवाल, कांग्रेस ने कहा-भ्रम फैला रही भाजपा

निकाय चुनाव : वोटर लिस्ट पर घमासान, बीजेपी ने लिस्ट पर उठाये सवाल, कांग्रेस ने कहा-भ्रम फैला रही भाजपा

Municipal elections: Ruckus over the voter list, BJP raised questions on the list, Congress said - BJP spreading confusion

Nikay Chunav

रायपुर/नवप्रदेश।Nikay Chunav : छत्तीसगाह में 15 निकायों में चुनावी शंखनाद हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा सहित जोगी कांग्रेस भी अपने-अपने जीत का दवा करने में पीछे नहीं है।

राजधानी से सटे बीरगांव निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अपने बड़े कद्दावर नेताओं को मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए झोंक दिया है। कांग्रेस ने मंत्री रविंद्र चौबे और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा को कमान सौंपी है तो वहीं भाजपा ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और विधायक नारायण चंदेल को महती जिम्मेदारी सौंपी है।

निकाय चुनाव 20 दिसंबर को है। ऐसे में दोनों ही बड़े दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने बीरगांव में वोटर लिस्ट में सरकार के द्वारा फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक ही मकान में 240 वोटरों (Nikay Chunav)की मौजूदगी की बात कही। चंद्राकर ने इसे डफ तौर पर सरकार की धंधली करार दिया है।

चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अफसर से शिकायत करने की बात कही। वोटर लिस्ट को लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर पूरी तरह से हमलावर दिखाई दे रही है।

बीरगांव में हार के बहाने की पटकथा तैयार कर रही है भाजपा-सुशील आनंद शुक्ला

बीरगांव चुनाव में भाजपा के फर्जी वोटर लिस्ट होने के दावे को सत्ताधारी दल भ्रम फ़ैलाने की बात कह रही है। कांग्रेस की माने तो हार के लिए अभी से बहाने की पटकथा तैयार करने में भाजपा लगी है। प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीरगांव में जिस मतदाता सूची के आधार पर मतदान (Nikay Chunav)होने जा रहा है उसी मतदाता सूची के आधार पर 2018 का विधान सभा चुनाव हुआ था तथा 2019 का लोक सभा चुनाव भी उसी मतदाता सूची के आधार पर हुआ था । तब बिरगांव में भाजपा की महापौर थी राज्य में सरकार भी भाजपा की थी। वर्तमान निगम चुनाव के पहले नई मतदाता सूची नहीं बनाई गई है । मतदाता सूची में अजय चंद्राकर जिस गड़बड़ी का दावा कर रहे है वह सत्य है तो दावा आपत्ति के समय भारतीय जनता पार्टी ने उसमें आपत्ति क्यो नहीं लगाया था?

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पहले निगम में मकान नम्बर नहीं होता था अमूमन लोग परिचय कर्ता या मकान मालिक के पते पर भी नाम दर्ज करवाते है ।अजय चंद्राकर जिस एक मकान के पते पर 130 नामो के होने का झूठा दावा कर रहे उस पते पर सिर्फ 40 मतदाता ही है वे सब वहां भौतिक रूप से वर्षो से निवास करते हैं।बिरगांव निगम के उरकुरा रावा भाठा में आज भी ऐसे दर्जनों संयुक्त परिवार है जहाँ एक घर मे बीस तीस चालीस मतदाता हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि उल जुलुल बयानबाजी कर भाजपा नेता सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *