Mungeli Collector : मुंगेली कलेक्टर जब अचानक पहुंचे जिला परिवहन कार्यालय…देखें फिर क्या हुआ
मुंगेली/नवप्रदेश। Mungeli Collector : कलेक्टर राहुल देव ने आज ग्राम धरमपुरा स्थित जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहन परिचालन के लिए लाईसेंस, परमिट, फिटनेस, वाहनों का पंजीयन, नामांतरण, प्रदूषण जांच केंद्र सहित अन्य कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने लाईसेंस प्राप्त आवेदन का भी परीक्षण किया और नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कर लाईसेंस जारी करने के निर्देश दिए।
विभागीय कार्यों की ली जानकारी
कलेक्टर ने परिवहन कार्यालय में संचालित सभी गतिविधियों (Mungeli Collector) से संबंधित दस्तावेजों का स्वयं परीक्षण कर कहा कि किसी भी तरह से आमजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने परिवहन कार्यालय से मालवाहक वाहनों के भौतिक परीक्षण प्रक्रिया के दौरान स्पीड गवर्नर डिवायस सहित निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित होने के उपरांत ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में बिना वाहन नंबर के आने वाले वाहनों पर भी निगरानी रखने और नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।
जिला परिवहन अधिकारी असीम माथुर ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ योजना की शुरूआत की गई है। जिसमें लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समेत अन्य परिवहन सेवाएं उनके घर के द्वार तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाई जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में लर्निंग लाईसेंस बनाने हेतु परिवहन सुविधा केंद्र का भी संचालन किया जा रहा है। जिसमें लर्निंग लाईसेंस आवेदकों को तत्काल (Mungeli Collector) बनाकर दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।