नई दिल्ली/नवप्रदेश। आज तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे (Mumbai-Pune Expressway) पर भयानक सड़क हादसा (road accident) हो गया। इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत (12 people death) हो गई। इस हादसे में दो महिला व एक बच्चे के साथ 4 लोगों की मौत हो गई । ये सभी एक ही परिवार थे। यह परिवार सांगली में शादी समारोह के बाद मुंबई वापस लौट रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार कार की स्पीड (Car speed) अधिक होने के कारण नियंत्रण से बाहर हो गई रफ्तार अधिक होने के कारण कार पेड़ से टकरा गई और खाई में पलट गई। इस कार में पांच लोग सवार थे। सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल थे।
दूसरी घटना में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग (Muzaffarnagar-Saharanpur highway) पर शहर कोतवाली क्षेत्र में रोहाना शुगर मिल के समीप टाटा सफारी व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में सफारी कार सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में जाहरवीर उकासके पिता काले व कमलेश पत्नी काले की गंभीर घायल होने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ममता पत्नी जाहरवीर व उसके दो पुत्र प्रकाश तथा तरुण घायल हैं।