Site icon Navpradesh

Mukhatar Ansari Convicted : मुख्तार अंसारी को किस मामले में मिली 10 साल की सजा? जानें क्या है आरोप

Mukhtar Ansari Convicted: In which case Mukhtar Ansari was sentenced to 10 years? Know what is the allegation

Mukhtar Ansari Convicted

गाजीपुर। Mukhatar Ansari Convicted : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी से जुड़े गैंगस्टर एक्ट मामले में शनिवार को सजा का ऐलान कर दिया। कोर्ट ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी मानते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

29 नवम्बर, 2005 को पूर्वांचल में हुए एक बड़े हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। ये हत्या गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की थी। विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को मोहम्मदाबाद के बसनिया चट्टी में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में एके-47 का भी इस्तेमाल किया गया था।

2007 में लगा गैंगस्टर एक्ट

दो साल बाद 2007 में इसी मामले को आधार बनाते हुए मुख्तार अंसारी, उनके भाई अफजाल अंसारी और उनके बहनोई एजाजुल हक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। एजाजुल हक की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष और कोयला व्यापारी नंदकिशोर रुंगटा अपहरण कांड को भी इसमें जोड़ा गया था।

2012 में शुरू हुआ ट्रायल

गैंगस्टर एक्ट मामले में साल 2012 में ट्रायल शुरू किया गया। बीते साल 23 सितम्बर को प्रथम दृष्टया आरोप तय किया गया था। 1 अप्रैल, 2023 को मामले में सुनवाई पूरी हुई। पहले 15 अप्रैल को सजा सुनाई जानी थी लेकिन पीठासीन अधिकारी के छुट्टी पर होने के चलते फैसला नहीं आ सका। इसके बाद 29 अप्रैल को फैसले की तारीख तय की गई।

गुंडा राज खत्म हो चुका : अल्का राय

सजा सुनाए जाने से पहले कृष्णानंद राय की विधवा और पूर्व विधायक अल्का राय ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज खत्म हो चुका है। अल्का राय ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। गुंडा और माफिया का राज खत्म हो चुका है

 कृष्णानंद राय पर हुई थी 500 राउंड फायरिंग

यह कहानी बदले और रसूख की है। इसने मुख्‍तार को अपराध की दुनिया का नामी चेहरा बना दिया था। घटना 29 नवंबर 2005 की है। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद से तत्‍कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। कृष्णानंद राय पर 500 राउंड फायरिंग हुई थी।

इस हमले में एके-47 का इस्तेमाल हुआ था। उस दिन गाजीपुर जिले के गोडउर गांव में शाम होने वाली थी। थोड़ी बारिश भी हुई थी। कृष्णानंद राय पड़ोस (Mukhatar Ansari Convicted) के सियारी गांव में जाने की तैयारी कर रहे थे। एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए उन्हें चीफ गेस्ट बनाया गया था। बगल के गांव जाना था। लिहाजा राय बेफिक्र थे। बुलेटप्रूफ गाड़ी घर में ही छोड़ दी थी। वह दूसरी गाड़ी से निकले। यह उनकी जिंदगी की आखिरी भूल साबित हुई थी।

Exit mobile version