Site icon Navpradesh

Mukesh Ambani Threat : मुकेश अंबानी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, कहा-3 घंटे के भीतर कर देंगे खत्म

मुंबई, नवप्रदेश। भारतीय उद्योगपति मुके अंबानी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। फोन कॉल करने वाले ने पूरे परिवार को 3 घंटे के भीतर खत्म करने की धमकी (Mukesh Ambani Threat) दी। जिसके बाद एंटीलिया की सुरक्षा व्यवस्था पहले से और भी कड़ी कर दी गई है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

ये धमकी भरे कॉल रिलायंस फाउंडेशन हास्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर आए। धमकी देने वाले ने इस नंबर पर 8 फोन कॉल किया। इस मामले में हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत (Mukesh Ambani Threat) दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

जांच में पता चला है कि एक ही व्यक्ति ने 8 बार कॉल किया था। इस पूरे मामले में आला अधिकारियों ने जांच के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन किया है। पुलिस ने टीम ने एक घंटे के भीतर 1 शख्स को गिरफ्तार (Mukesh Ambani Threat) कर लिया है। मामले में पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।

आपको बता दें फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी बरामद की गई थी। जिसके अंदर पुलिस को एक चिट्ठी मिली थी जिसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। मामले की जांच NIA को सौंपा गया था।

मुकेश अंबानी को साल 2013 में भी धमकी मिली थी। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने उन्हें Z+ सुरक्षा मुहैया कराई थी। वहीं साल 2016 में उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी केन्द्र सरकार ने Y+ सुरक्षा दी थी।

Exit mobile version