कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित शर्मा ने किया रिषभ पंत का समर्थन
प्रशंसकों से विराट ने की अपील न लगाए धोनी-धोनी के नारे
हैदराबाद/नवप्रदेश। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS dhoni) के प्रशंसकों पूरे दुनिया में है। एमएस धोनी कुछ दिनों से क्रिकेट (Cricket) से दूर है लेकिन जब भी कोई भारतीय टीम का मैच(match) होता है तो वहां धोनी-धोनी की गूंज (Dhoni-Dhoni echo) पूरे स्डेयिम में सुनाई देती है।
वर्तमान कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने कहा कि प्रशंसकों के द्वारा मैदान में धोनी-धोनी की अवाज लगाकार विकेटकीपर और बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) पर दबाव ना बनाए। आज से शुरू होने वाले T-20 मुकाबले से पहले विराट कोहली के इस बयान से लगता है कि विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) पर दबाव नजर आता है। आज से शुरू होने वाले भारत-वेस्टइंडीज खिलाफ पहले T-20 मुकाबला होना है।
कैप्टन कूल धोनी बोले शादी से पहले तो सभी पति…
विराट ने कहा कि पंत (Rishabh Pant) ने जब कुछ महिने पहले स्टंप्स के आगे और पिछे दस्तानों से भारी दबाव वह धोनी-धोनी के गुंज से है। पंच अच्छे विकेटकीपर है और अभी-अभी खेलना शुरू किया है थोड़ा समय लगेगा। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी रिषभ पंत का समर्थन किया है।
रोहित का कहना है कि जब भी मैदान में धोनी-धोनी गूंज शुरू होती है तो रिषभ पंत पर दबाव दिखने लगाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हालांकि अभी तक पूर्व कप्तान रहे एमएस धोनी ने संन्यास की घोषणा नहीं की है। अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 विश्वकप में हिस्सा ले सकते है।