Site icon Navpradesh

MP Tourism Development : टूरिस्ट हेली सर्विस का लोग भरपूर लाभ उठाएं : CM मोहन यादव

MP Tourism Development

MP Tourism Development

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि खजुराहो और पन्ना टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन (MP Tourism Development) सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शुरू की गई नई पीएमश्री टूरिस्ट हेली सर्विस से पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इंटर-स्टेट हवाई सेवा और एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री यादव बुधवार को खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने होटल ‘द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस’ का दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक शुभारंभ किया। ( Rajgarh Palace Hotel Launch ) उन्होंने कहा कि यह भव्य होटल बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को नई गति देगा।

पर्यटकों की संख्या में 526% वृद्धि

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि पिछले वर्ष मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में 526% की वृद्धि हुई और 13 करोड़ 41 लाख से अधिक पर्यटक राज्य में आए। उन्होंने कहा कि सरकार की पर्यटन प्रोत्साहन योजनाओं के कारण यह संख्या आगे और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बाद बुंदेलखंड का कनेक्टिविटी नेटवर्क बेहद मजबूत हो गया है। इससे पर्यटकों के आने-जाने में आसानी होगी।

भारत की 17 आइकोनिक सिटी में शामिल

क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशभर में 17 आइकोनिक सिटीज़ चिह्नित की हैं, जिनमें खजुराहो भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व और खजुराहो की वर्ल्ड हेरिटेज साइट होने के कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया राजगढ़ पैलेस होटल पर्यटन उद्योग का “डायमंड” साबित होगा, जैसे पन्ना हीरों की भूमि के रूप में जाना जाता है।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोज़गार

कार्यक्रम में ओबेरॉय ग्रुप के अर्जुन ओबेरॉय ने बताया कि खजुराहो में 70 एकड़ में तैयार हुआ ‘राजगढ़ पैलेस’ मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को एक नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि इस लग्ज़री होटल से स्थानीय लोगों को व्यापक रोजगार मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लोग शामिल

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक अरविंद पटेरिया, ललिता यादव, राजेश शुक्ला, कामाख्या प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला, डीआइजी विजय खत्री, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन सहित ओबेरॉय ग्रुप के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version