Site icon Navpradesh

MP News : 3 साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी, निकाला सुरक्षित…CM ने दी बधाई

MP News: 3-year-old girl fell into borewell while playing, got out safely...CM congratulated

MP News

मध्यप्रदेश/नवप्रदेश। MP News : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर खुले बोरवेल में बच्ची गिरने का मामला सामने आया है। तीन साल की बच्ची खेलते-खेलते 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। घटना शाम पांच के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम पहुंच गई है। पांच घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललगुवां (पाली) का है। तीन वर्षीय बच्ची खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई। बच्ची का नाम नैंसी विश्वकर्मा है। 

पुलिस का कहना है कि छतरपुर जिले के थाना बिजावर में तीन साल की बच्ची नैंसी विश्वकर्मा बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गई है। सूचना मिलते ही बचाव के लिए संसाधन जुटाए गए। बच्ची के पिता का नाम रवि विश्वकर्मा और माता का नाम रोहणी विश्वकर्मा बताया गया है। जिस खेत में बोरवेल वो लटोरिया जी का बताया जा रहा है। 

परिजनों से बात करती रही

एसडीएम राहुल सिलाडिया, एसडीओपी रघु केसरी सहित आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके अलावा चार जेसीबी मशीन, दो एंबुलेंस ,आधा दर्जन ट्रैक्टर आदि मशीनी उपकरणों से बोर के पैरालल गड्ढा खोदा गया। नैंसी करीब 30 फुट गहरे फंसी हुई थी, वह अपने परिजनों से बात कर रही थी। मौके पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथी बोर में कैमरा डालने की व्यवस्था की गई। चार घंटे की कोशिश सफल रही और बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया। कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा पूरे समय मौके पर रहे। 

सीएम ने दी बधाई

बच्ची के सुरक्षित निकलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP News) ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह हम सबके लिए अत्यंत खुशी की बात है कि छतरपुर जिले के ललगुवां गांव में बोरवेल में गिरी बेटी को सकुशल निकाल लिया गया है। इसमें सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के सभी साथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। बेटी को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। बेटी शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ हो, यही प्रार्थना करता हूं। सीएम ने बच्ची के परिजनों से भी बात की।

Exit mobile version