सांसद सय्यद ईम्तीयाज ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। सांसद निधी (MP Fund) काटे जाने के मुद्दों पर एआईआईएमके के सांसद सय्यद ईम्तीयाज जलील ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार को जब कोरोना को लेकर हमारे वेतन में से कटौती की जानी थी तो पहले हमसे पुछा जाना था की हम क्या चाहते है। यह हमारा वेतन था हम जो मर्जी करते किस पर खर्च करना है, नहीं करना है, हम तय करते। बिना हमारी मर्जी जाने कटोती (MP Fund)कर दी गई। इससे भी सरकार का मन नहीं भरा और हमारी सांसद निधी का पैसा तक हमसे छीन लिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम हमारे उस अधिकार को तो हमारे पास सुरक्षित रहने दिया होता। जब हम अपने क्षेत्र में जाते है तो हमारे क्षेत्र के लोग हमसे पुछते है आपके चुनावी घोषणा पत्र में आपने कहा भवन बनाएगें शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल और काॅलेज बनाएंगे। सड़कों का विकास होगा अब हम उन्हें क्या जवाब देंगे। कि दो साल तक उन्हें जुमलों ही बांटते-बनाते फिरंगे। वेतन पुरा चाहिए सरकार पुरा रख लें। लेकिन हमारी निधि(MP Fund) हमारे क्षेत्रों के विकास का अधिकार है उसे सुरक्षित रहने दें।