Site icon Navpradesh

शराब को लेकर पूर्व सीएम ने वर्तमान सीएम को लिखा पत्र, दी आंदोलन की चेतवानी

mp Former CM Shivraj Singh Chauhan, Cm Kamal Nath, requested, Alcohol Store, Do not open, navpradesh,

kamal nath and shivraj singh

भोपाल/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश (mp) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chauhan) ने वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ (Cm  Kamal Nath) से अनुरोध (requested) किया है कि राज्य में शराब की उपदुकानें न (Alcohol Store Do not open)खोले। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल नेटवर्क साईट ट्वीटर पर सीएम कमनाथ से शराब की उपदुकानें न खोलने की अपील की है।

134 वें स्थापना दिवस पर बोले कमलनाथ गौरवशाली रहा है कांग्रेस इतिहास

पूर्व सीएम शिवराज (Former CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि पत्र खिलकर भी अपील कर रहा हूं कि शराब की उपदुकानें खुलने से राज्य तबाह हो जाएगा और बर्बाद होने की कगार पर आ जाएगा। यदि सरकार ने लिए फैसले को वापस नहीं लिया तो इस पर भाजपा जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेगी।

Exclusive: भूपेश सरकार में मांग लंबित, कमलनाथ सरकार ने खुद मंगाया प्रस्ताव

पूर्व सीएम शिवराज सिंह (Former CM Shivraj Singh Chauhan) ने पत्र लिखा हुआ भी अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस निर्णय से राज्य में दो से ढाई हजार और शराब दुकानें खुल जाएगी। जिससे प्रदेश में शराबखोरी बढ़ जाएगी। इसके दूरगामी परिणाम घातक हो सकते है। पूर्व सीएम ने इस फैसले को तत्काल वापस लेने के लिए अनुरोध किया है।

Exit mobile version