भोपाल/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश में 15वीं विधानसभा (MP Election 2023) का अंतिम मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। पांच दिन का सत्र डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया। सत्र स्थगित होने के बाद बुधवार शाम सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
बैठक (MP Election 2023) में विधायकों से सीएम ने पूछा कि कौन -कौन चुनाव लड़ना चाहता है, बताओ। जब यह प्रश्न भाजपा विधायकों से किया गया तो सभी विधायकों ने हाथ खड़े कर दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपनी सीट जिताकर दे दो, यही पार्टी के लिए आपका बड़ा योगदान होगा। पार्टी किसी को भी हारने के लिए टिकट नहीं देगी।
राजनीतिक विश्लेषण और वैज्ञानिक तरीके से चुनाव जीते हैं, इसी आधार पर तैयारी करो। सामाजिक- धार्मिक संस्थाओं से जुड़ो, हितग्राहियों को सदस्य बनाओ। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट व कड़े शब्दों में यह साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें ही टिकट मिलेगा। जो अपने परफार्मेंस के बलबूते विधानसभा चुनाव जीत सकें।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को देखते हुए शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी अटकलें है। सूत्रों की मानें तो दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि मौजूदा मंत्रियों (Shivraj Cabinet) में 6 से 8 की छुट्टी हो सकती है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है। परफॉर्मेंस के बेस पर मंत्रियों और विधायकों की फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार का एक आधार यह रिपोर्ट भी होगी।