सांसद अग्रवाल के जन्म दिवस पर छात्रों एवं युवाओं के उत्थान की चर्चा की
रायपुर।MP Brijmohan Agarwal’s important contribution: भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने हिन्द सेना के पदाधिकारियों के साथ सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भेंटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दक्ष वैद्य ने श्रमिकों,युवाओं एवं छात्र छात्राओं के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने श्री अग्रवाल से कहा गर्व की बात है कि आपका जन्म राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों के सम्मान में पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले श्रमिक दिवस के दिन हुआ है।आप एक कर्मयोगी हैं,छत्तीसगढ़ के उत्थान में आपका सदैव योगदान रहा है,आपने छात्र राजनीति के जरिए राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी और अविभाजित मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए भी आपने शिक्षकों और विद्यार्थियों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए । भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने श्री अग्रवाल को बताया कि वे छात्रों एवं युवाओं की समस्याओं को शासन तक पहुंचाकर उनके यथा संभव निराकरण करवाते रहते हैं।
दक्ष वैद्य ने भाजपा की राजनीति मे छात्रों एवं युवाओं की भागीदारी बढ़ाने,शासन में उन्हें अवसर उपलब्ध कराने,राज्य के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों, कॉलजों,आईटीआई,पॉलिटेक्निक, इंजनीयरिंग एवं मेडिकल कॉलजों में सरकारी ब्रेकफास्ट की कैंटीन खुलवाने,आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें उपलब्ध कराने,उन्हें निशुल्क शिक्षा दिलाने आदि की मांगें रखीं। श्री अग्रवाल ने मांगों को जायज बताते हुए इनके लिए शासन स्तर पर पहल करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ मनजीत सिंह कौशल,प्रदेश संगठन मंत्री स्वराज मुदलियार,प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ला,युवा ब्रिगेड महिला सेल विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष सानिया खोखर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय पाठक,महासचिव ऋषभ पांडे,छात्र ब्रिगेड कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा,उत्कर्ष शुक्ला,आदित्य देशलहरे,स्वतंत्र पटेल,हर्ष वर्मा,आशीष गायकवाड,श्रीनिवास राव,अमोल दिवाकर,अमिताभ बनर्जी,टिंकू सिंह, प्रेम सिंह, अमित टंडन,रमेश खूंटे,सुनिल साहू,नरेश निर्मलकर,आशीष झा,पंकज त्रिपाठी,सुमित झा,अमित देवांगन,सुरेश सेन,बसंत प्रधान,हिमांशु अग्रवाल,दीपक सिंह,संजय पासवान,योगेश्वर त्यागी,गुरप्रीत सिंग,सुनिल सिंह,मिलिंद धनी,बाबू जफर,सुरेश पाटले,वैभव त्रिवेदी, श्रीनु राव,महेंद्र तांडी,करन सोनवानी,मनोज तिवारी,विनोद भारती,पदुम घृतलहरे,दिपक कशयप,भूपेंद्र मानिकपुरी,रजनी भारती,भानुप्रताप घृतलहरे, अमित साहू,दिवाकर सेन, राजेश चौहान,आशीष निर्मलकर, राहुल वर्मा,नेमीचंद साहू,रवि सेन,कुशल साहू,पप्पू साहू नितिन पटेल,अभय टंडन,रमेश विश्वकर्मा,रवि साहू,गोपाल यादव,नितिन वर्मा,संतोष साहू, राहुल देव,प्रमोद मंडावी,दीपक बघेल,टिंकू ठाकुर,वीरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गजभिए,सोमेश महेश्वरी, देव पांडे,अविनाश वर्मा,परमानंद महेश्वरी,आशीष विश्वकर्मा,अनिल मंडारिया,दीपेश देशमुख,राजेश माने, चंद्रशेखर प्रसाद सहित हिन्द सैनिक उपास्थि थे।