Site icon Navpradesh

Movies : कबीर खान मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाए जाने पर भड़के, कही ये बात…

Movies: Kabir Khan was furious over the Mughals being shown 'demons', said this...

Movies

नई दिल्ली। Movies : रणबीर सिंह की फिल्म 83 के निर्देशक कबीर खान हिंदी सिनेमा में मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाने पर भड़क गए हैं। उनका मानना है कि मुगल देश के असली निर्माता थे।

कबीर खान ने अपने बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत जॉन अब्राहम और अरशद वारसी की फिल्म काबुल एक्सप्रेस से की थी। इस फिल्म को अफगानिस्तान में शूट किया गया था।

इसके बाद कबीर खान ने बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इन फिल्मों में सलमान खान की अहम भूमिका थी।

हाल ही में कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्मों में मुगलों को राक्षस बुरी राजनीति के कारण दिखाया जाता है और इसके कारण उन्हें गुस्सा आता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘मुगलों को फिल्मों (Movies) में राक्षस दिखाया जा रहा है जो कि पूर्वाग्रह के कारण है।’ कबीर खान आगे कहते है, ‘मैं इस बात से गुस्सा हो जाता हूं कि लोग लोकप्रिय नरेटिव को सेट करने के लिए ऐसा करते है।

मैं बात को समझ सकता हूं कि जब निर्माता ने किसी बात का अध्ययन किया है और वह इस बात को बताना चाहता है। सभी की अलग-अलग राय हो सकती हैं। आप मुगलों को राक्षस दिखा सकते हैं लेकिन इसका अध्ययन किया जाना चाहिए और हमें बताइए कि आप ऐसा क्यों सोचते हैं।’

कबीर ने यह भी कहा, ‘इतिहास का अच्छे से अध्ययन होना चाहिए। यह बहुत मुश्किल है कि मुगलों को राक्षस क्यों दिखाया गया है। जबकि मुझे लगता है वह राष्ट्र के निर्माता थे और उन्हें लोगों का खूनी कहना गलत है। आप ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं। कोई ऐतिहासिक साक्ष्य दीजिए।’

कबीर खान की फिल्म (Movies) 83 रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह की अहम भूमिका है। वह फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। कबीर खान की फिल्में भी नरेटिव से प्रेरित होती है।

Exit mobile version