Site icon Navpradesh

नियमित योग करने से आती है मां जैसी ममता, पिता जैसा साहस और धैर्य : विवेक ढांढ

Mother's love, father's courage and patience comes from regular yoga: Vivek Dhand

yoga

-योग कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष
-योग को जीवन में शामिल करने की अपील

रायपुर/नवप्रदेश। Yoga Day: छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव श्री विवेक ढांढ आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित करेंसी टॉवर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री ढांड ने सामूहिक योग कार्यक्रम में अलग अलग मुद्राओं में योगासन किया।

श्री ढांढ ने इस अवसर पर कहा कि योग प्राचीन भारतीय संस्कृति की बड़ी देन है। योग जोडऩे का काम करता है। योग हमारे क्रियाकलापों को विचारों से, शरीर को मन से तथा मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी माना है कि योगा मनुष्य के स्वास्थ्य और समृध्दि के लिए बहुत जरूरी है।

शास्त्रों में भी लिखा है कि नियमित योग करने से पिता जैसे साहस और धैर्य आ जाता है, मॉ जैसी क्षमा और ममता आ जाती है। भाई और दोस्त जैसे शांति तथा बच्चों जैसे मासुमियत और सच्चाई आ जाती है। श्री ढांढ ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों से योग को जीवन में नियमित रूप से शामिल करने की अपील की।

Exit mobile version