Site icon Navpradesh

मां की हत्या, 6 दिन तक घर में पड़ी रही लाश, पिता के आते ही…; नाबालिग की करतूत ने सभी को चौंका दिया

Mother was murdered, the body remained in the house for 6 days, as soon as the father arrived…; the minor's act shocked everyone

एक वैज्ञानिक की पत्नी की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ

गोरखपुर। Mother was murdered: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक वैज्ञानिक की पत्नी की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या वैज्ञानिक के नाबालिग बेटे ने की थी। हत्या के पीछे की वजह जानने में हर कोई असमंजस में था। जब मां ने लड़के को स्कूल जाने के लिए कहा तो उसने गुस्से में मां को मुक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन लड़का अपनी मां को अस्पताल नहीं ले गया बल्कि बिना किसी को बताए चुपचाप स्कूल चला गया। इसी बीच अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मां की मौत हो गयी।

जब लड़का स्कूल से लौटा तो अपनी मां का शव देखकर परेशान हो गया। लेकिन फिर भी उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। वह अपनी मां के शव के साथ 6 दिनों तक घर में रहा। उधर वैज्ञानिक 6 दिन बाद अपने घर पहुंचे। जिस कमरे में शव था वहां से दुर्गंध आ रही थी। जब मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि मेरी पत्नी का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। पूछताछ के दौरान लड़के ने अपने पिता के साथ मिलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लड़के ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को धक्का दिया और फिर उनका सिर दीवार से दे मारा। लड़का 12वीं कक्षा में पढ़ता है।

शुरुआत में बच्चे ने पुलिस और पिता (Mother was murdered) को बताया कि मां की मौत गिरने से हुई है। लेकिन जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पता चला कि मौत 6 दिन पहले हुई थी। शरीर पर चोट के निशान और कुछ निशान थे। पुलिस ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो लड़के ने सारी सच्चाई बता दी।

बताया जाता है कि पढ़ाई न करने पर मां अक्सर अपने बेटे को डांटती थी। उसने स्कूल में भी लड़के की शिकायत की थी, जिससे लड़का नाराज हो गया था। इसी बीच सुबह मां ने बच्चे को जगाया और तैयार होकर स्कूल जाने कहा इसी दौरान बच्चे ने मां को धक्का दे दिया। इसमें मां की मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।

Exit mobile version