रायपुर, नवप्रदेश। आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना आईएमडी की ओर से जताई गई है।
पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे आंध्र प्रदेश के ऊपर बना लो-प्रेशर एरिया का प्रभाव अब कम हो गया (Mosam Alert) है। आईएमडी के अनुसार, संबंधित साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब तटीय आंध्र प्रदेश और निचले क्षोभमंडल स्तरों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित है।
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल व पूर्वी भारत के सिक्किम,
असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में गरज-चमक (Mosam Alert) व तेज हवा के साथ मध्यम से तेज दर्जे की बारिश हो सकती है। IMD ने इन 20 राज्यों येलो अलर्ट जारी किया (Mosam Alert) है।