सोनीपत(पंजाब)/नवप्रदेश। Moosewala’s Killer : पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को नजदीक से गोली मारने वाले अंकित इतनी कम उम्र में क्राइम की दुनिया में बेताज बादशाह बन गए। महज 19 वर्ष के अंकित ने मोबाइल चोरी में नाम आने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा और लॉरेंस बिश्नोई का शॉर्प शूटर बना गया।
मूसेवाला हत्या के आरोप में गिरफ्तार शॉर्प शूटर अंकित सेरसा गांव है। अंकित मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हुई बोलेरो गाड़ी में फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर थी। उसके साथी प्रियव्रत की गिरफ्तारी के बाद पता लगा था कि अंकित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के प्रमुख शूटर में से एक था।
अंकित सेरसा का घर।
बीसला के पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डलवाने के दौरान गाड़ी में गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियव्रत फौजी व सेरसा के अंकित दिखाई दिया था। इसके बाद गत दिनों प्रियव्रत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पुलिस ने दावा किया था कि हत्या के बाद से प्रियव्रत व अंकित एक साथ थे। हालांकि बाद में वह उससे दूर हो गया था। पुलिस ने उसके मूसेवाला हत्याकांड में संलिप्त होने की पुष्टि कर दी थी। अब उसे दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित बस अड्डे के पास से हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
छह भाई-बहनों में सबसे छोटा है अंकित
अंकित (Moosewala’s Killer) अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसकी चार बहनें व एक बड़ा भाई है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। उसके माता-पिता फैक्टरी में नौकरी कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। माता-पिता व भाई फिलहाल दिल्ली पुलिस के पास गए हैं। अन्य ने मीडिया से दूरी बना ली है। पड़ोसी भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
बताया गया है कि अंकित सेरसा बचपन से ही काफी शरारती था। पढ़ाई में भी उसका मन नहीं लगता था। वह दसवीं कक्षा में फेल होने पर एक फैक्टरी मे काम के लिए गया था लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया। वह अपने घर बैठ गया। उसके बाद वह अपनी बुआ के घर गया तो वहां उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा। उसके बाद से वह अपराध की दुनिया में उतर गया।
नाबालिग रहते मोबाइल चोरी में नाम आने के बाद अपराध की दुनिया में आए महज 19 वर्ष के अंकित ने बालिग होते ही राजस्थान में अपराध को अंजाम दिया। उसके खिलाफ राजस्थान में हत्या की कोशिश के दो मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश करते हुए राजस्थान पुलिस भी सोनीपत आई थी, लेकिन तब तक वह घर से भाग चुका था।
अंकित पर हत्या का यह पहला मुकदमा
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद अंकित पर हत्या का यह पहला मुकदमा है। बताया जा रहा है कि उसने सबसे नजदीक जाकर सिद्धू मूसेवाला पर फायर किए थे। उसका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें व हाथ में अत्याधुनिक पिस्तौल पकड़े हुए है और अपने सामने गोलियों से अंग्रेजी में मूसेवाला लिख रखा है।
परिवार बेदखल करने की कर रहा था तैयारी
बताया जा रहा है कि अंकित ने अपने परिवार से तीन माह से संपर्क नहीं किया है। वह पहले भी कई-कई दिन घर से दूर रहता था लेकिन पिछले तीन माह से पूरी तरह से परिवार से दूरी बना ली थी। मोबाइल तक से कोई संपर्क नहीं किया है।
अंकित का परिवार उसे घर से बेदखल करने की तैयारी कर रहा था। परिवार के सदस्यों ने इसके लिए शपथ पत्र भी तैयार करा लिया था। हालांकि परिवार के सदस्य उसे बेदखल कर पाते इससे पहले ही परिवार के पास उसकी गिरफ्तारी की सूचना आ गई।
आरोपी के घर के बाहर अवैध शस्त्र नोटिस चस्पा
आरोपी अंकित (Moosewala’s Killer) के घर के बाहर दिल्ली पुलिस ने पहले ही नोटिस चस्पा रखा था। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके घर के बाहर सेक्शन 41ए सीआरपीसी का नोटिस लगा रखा था। उसके खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत नोटिस चस्पा किया गया था।