Moosewala Murder Breaking : मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने मार गिराया
पंजाब/नवप्रदेश। Moosewala Murder Breaking : पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े दो शूटरों को पुलिस ने ढेर किया कर दिया है। इन दोनों शूटर मनप्रीत सिंह मनु और जगरूप सिंह रूपा को पंजाब पुलिस ने लंबी मुठभेड़ में मार गिराया। ये दोनों अटारी के पास भकना गांव में एक सुनसान कोठी में छिपे थे। सुबह करीब 11 बजे शुरू मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। शाम करीब 4 बजे एनकाउंटर समाप्त हुआ।
डीजीपी गौरव यादव ने की पुष्टि
मुठभेड़ के बाद लोग घरों से निकलकर गांव (Moosewala Murder Breaking) में एकत्र होने शुरू हो गए। उधर, डीजीपी गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मनप्रीत सिंह मनु और जगरूप सिंह रूपा के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्टि की। पुलिस ने मौके से एके-47 और पिस्तौल बरामद भी की है।
3 पुलिसकर्मी घायल पर खतरे से बाहर
पंजाब के एडीजीपी और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों की आज मुठभेड़ में मौत हुई है। 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं। मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है। मौके से एक बैग भी बरामद हुआ। जांच चल रही है।
दोनों तरफ से चली 100 राउंड गोलियां
इससे पहले दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड गोलियां चली। पुलिस के कमांडो लगातार हवेली के भीतर घुसने का प्रयास करते रहे लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ते, गैंगस्टर फायरिंग शुरू कर देते। इसके बाद पुलिस की 2 गाड़ियां हथियार लेकर हवेली की तरफ पहुंची। मौके पर बख्तबंद वाहन भी बुलाए गए, हालांकि एक की एंबुलेंस से टक्कर हो गई।
मनप्रीत और रूपा दोनों सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले उन तीन शूटरों में शामिल थे, जिन्हें एक वीडियो फुटेज में पिछले दिनों मोगा में घूमते देखा गया था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होने इनके ठिकाने का पता लगाया और उसे चारों तरफ से घेर लिया।
गैंगस्टरों के पास थे आधुनिक हथियार
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टरों के पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे। इसकी मदद से ही वे लगातार पुलिस से भिड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं। घायल पत्रकार और पुलिस वालो को उपचार के लिए अस्पताल (Moosewala Murder Breaking) भेजा गया है।