नई दिल्ली। मानसून सत्र (monsoon session) के पहले दिन ही संसद में हंगामा (first day In parliament Ruckus Standh) खड़ा हो गया। दरअसल यह हंगामा टीएमसी सांसद (TMC) सौगात रॉय की एक टिप्पणी को लेकर खड़ा हुआ जिसके बाद उन्हें बिना शर्त माफी की मांग की जाने लगी।
टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर एक टिप्पणी कर दी जिसके भाजपा सांसदों ने हंगामा कर दिया और बिना शर्त माफी मांगने को कहा। इस घटना को संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए टीएमसी सांसद को माफी मांगने कहा।
संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा कि किसी निजी पहनावे और टिप्पणी करना सदन की गरीमा को ठेस पहुंचती है। कोई भी सदस्य किसी के पहनावे को लेकर सदन में इस तरह से टिप्पणी ना करे। श्री जोशी ने उन्हें बिना शर्त माफी मांगने भी कहा। साथ में यह कहा कि यह महिला का अपमान है। हालांकि इस तरह की नोक-झोक सदन की कार्यवाही से हटा दिया।